मेधावियों व खिलाड़ियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान 

 एनएएस इंटर कॉ़लेज में सम्मान समारोह व वार्षिक पुस्तक पर कार्यक्रम का आयोजन 

 मेरठ। एन. ए. एस. इंटर कॉलेज, मेरठ के पंडित गंगादान शर्मा सभागार में मेधावी छात्र सम्मान एवं वार्षिक पत्रिका सुगंधा के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक  राजेश कुमार रहे।           मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में पत्रिका के प्रकाशन की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ विद्यालय के मेधावी छात्रों को सतत प्रगति पथ पर अग्रसर होते रहने के लिए शुभकामना व्यक्त की। 

 प्रबंधक  राजेन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को ऊर्जा से भर दिया और उन्हें सफलतापूर्वक अपने दायित्वों के निर्वाह की प्रेरणा दी। पूर्व प्रबंधक अमित शर्मा ने विद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने के अपने संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में सत्र- 2023-24 और 2024-25 के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष योग्यता प्राप्त छात्रों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया; साथ ही साथ विद्यालय सत्र- 2024-25 की वार्षिक पत्रिका 'सुगंधा' का विमोचन विद्यालय में पधारे  अतिथियों के द्वारा किया गया। पत्रिका का संक्षिप्त परिचय सुगंधा के प्रधान संपादक विजेंद्र कुमार ध्यानी ने प्रस्तुत किया।

 खिलाड़ियों को मिला सम्मान 

 विद्यालय के छात्र आदित्य तोमर एवं नमन शर्मा को प्रयागराज में आयोजित 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024-25 के सीनियर आयु वर्ग में सफलतापूर्वक प्रतिभाग करने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स- 2024-25 के अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आयुष सोनकर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रतियोगिता में आदर्श यादव एवं रुद्रप्रताप सिंह को सफलतापूर्वक प्रतिभाग के लिए सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता- 2024-25 में विद्यालय के छात्र उज्ज्वल सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, इसके उपलक्ष्य में उज्ज्वल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ध्यातव्य है कि खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के परिमार्जन का कार्य विगत अनेक वर्षों से प्रतिभा संपन्न खेल शिक्षक श्री रजत कुमार बालियान जी द्वारा किया जा रहा है। 

 मेधावियों को किया सम्मानित 

खेल के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अपना स्थान बनाने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा-2024 में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मोहम्मद जीशान, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले शौर्य प्रताप, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन चौहान रहे। दसवीं की परीक्षा-2025 में विद्यालय स्तर पर प्रथम मोहम्मद बिलाल,द्वितीय सुहेल, तृतीय साहिल बाबू रहे।कक्षा 12 की कला वर्ग की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम संभव कुमार, द्वितीय आकाश एवं तृतीय पर हारिस खान व अंकुल रहे। 12वीं विज्ञान वर्ग की बोर्ड परीक्षा 2024 में विद्यालय स्तर पर प्रथम सौरव यादव द्वितीय शमशेर और तृतीय देव कुमार रहे। 12वीं कला वर्ग की बोर्ड परीक्षा-2025 में विद्यालय स्तर पर प्रथम अंकुर, द्वितीय निखिल कुमार सिंह एवं तृतीय कार्तिक रहे। 12वीं विज्ञान वर्ग की बोर्ड परीक्षा 2025 में विद्यालय स्तर पर प्रथम मोहम्मद शाहिद एवं सतीश संयुक्त रूप से रहे। उक्त परीक्षा में द्वितीय स्थान मयंक सिंह एवं तृतीय स्थान विनायक वर्मा का रहा। 2025 की दसवीं की बोर्ड परीक्षा में अनेक छात्रों ने प्रायः सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की। उनके नाम इस प्रकार हैं- आशू, अंकुर शर्मा, जीशान, विनीत गिल्बट, लक्ष्य वर्मा, समीर अहमद अंसारी।

इसी प्रकार 2025 की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आकिब, गौरव एवं मोहम्मद शाद ने अनेक  विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की। छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी अपने-अपने पील्यों की उपलब्धि जानने एवं समझने के लिए विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय के शिक्षकों ने अपने-अपने लिए निर्धारित दायित्वों का निर्वाह सम्यक् रूप से किया।  कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, चरन सिंह,  पंकज गुप्ता,  पुष्पेंद्र कुमार,  अजीत कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार बंसल,  भगत सिंह,  अश्विनी कुमार, डॉ. अनुराग शर्मा, रंजीत कुमार पटेल,श्री राकेश शर्मा  संतोष कुमार, डॉ. सत्य प्रकाश शुक्ल, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. दीपक कुमार तोमर, डॉ. सोहनपाल सिंह, डॉ स्वाति शर्मा,  अक्षय पाराशर,  शशि बाला, सरिता सिंह,  अनुराधा शर्मा, अनीता रानी,  आकांक्षा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ. लीना रस्तोगी एवं  विशांत तेवतिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts