डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
मेरठ । सोमवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल जीवन मिशन, दुग्ध विकास, फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, निपुण परीक्षा आकलन, एमडीएम, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, जिला सहकारी बैंक आदि की समीक्षा करते हुए सभी विभागो को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर विकास कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार हेतु बीएसए को स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment