बीआईटी ने जीती जिला किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 

जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ 
मेरठ | बीआईटी ग्लोबल स्कूल, घाट रोड में किकबॉक्सिंग एसोसिएशन मेरठ के तत्वावधान में “जिला किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष  गौरव चौधरी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।
 प्रतियोगिता का आयोजन किक बॉक्सिंग एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष  अरविंद शेरवालिया  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महासचिव  आदित्य मकोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में मेरठ के विभिन्न स्कूलों की लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो खेल के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम बी आई टी ग्लोबल स्कूल रही द्वितीय स्थान स्पोर्ट्स एंड कल्चरल अकादमी कंकरखेड़ा व तृतीय स्थान आदियोगी एकेडमी पल्लवपुरम रही!मुख्य अतिथि  गौरव चौधरी  ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरूप शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts