डंपर की टक्कर से दो युवक की मौत, हंगामा

--स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ ने डंपर में आग लगाने का प्रयास किया
मेरठ । पल्लवपुरम से पावली खास जाने वाली रोड पर कॉन्टिनेंटल कंपनी के गेट के सामने पाबली गांव की ओर आ रहे डंपर ने सामने जा रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरे और डंपर की चपेट में आ गए। जिनमें से 17 वर्षीय गोविंद कश्यप पुत्र प्रमोद निवासी पावली खास गांव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक पल्हैड़ा निवासी 18 वर्षीय सचिन पुत्र महकार को गंभीर हालत में फ्यूचर प्लस हास्पिटल ले जाया गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गोविंद ने यूपी बोर्ड से दसवीं पास की थी, जो अब 11वीं में दाखिला लेना था। जबकि सचिन मजदूरी करता था।  दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। शव को ई-रिक्शा में डालकर पल्हैड़ा चौक पर जाम लगाने ले जा रहे थे, जिसे पुलिस ने रोका। हंगामा होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts