डाक्टर ने एआईएमआईएम नेता के बेटे पर लगाया चोरी का आरोप 

 डाक्टर व उसकी भाभी पिटा, बाल पकड़ महिला को सड़क पर घसीटा 

मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट के मदीना कॉलोनी में एक चिकित्सक ने  एआईएमआईएम पार्षद के बेटे पर चोरी का आरोप लगाया है। वही आरोपों से नाराज नेता ने अपने भाई पार्षद व अन्य लोगों के साथ चिकित्सक के घर पर हमला बोल दिया।इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट की गयी। चिकित्सक  ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। 

 मदीना कॉलोनी में  डॉक्टर दानिश आवास व क्लीनक है। उसके क्लीनक पर चोरी हो गयी। जिस पर दनिश ने चोरी का आरोप वार्ड 75 के पार्षद दिलशाद सैफी के बेटे पर लगाया।इस आरोप से नाराज होकर एआईएमआईएम नेता अफजाल सैफी ने अपने भाई पार्षद दिलशाद सैफी और 10-12 साथियों के साथ दानिश के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने न केवल दानिश की पिटाई की, बल्कि उनकी भाभी मुस्कान के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने महिला को बालों से खींचकर घर से बाहर सड़क पर घसीट लिया।हमले में घायल दानिश को उनके परिवार वाले थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीड़ित परिवार ने एआईएमआईएम नेता और उनके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts