शराब की दुकान पर हमला, सेल्समैन घायल
मेरठ। मेरठ में लावड़-सोफीपुर मार्ग पर स्थित एक शराब की दुकान पर दो युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नरेंद्र कुमार उर्फ नंदू, जो पल्हैड़ा का निवासी है और उल्देपुर चौकी के पास शराब की दुकान में सेल्समैन की नौकरी करता है, रात को दुकान बंद कर रहा था। तभी प्रिंस (पल्हैड़ा) और हर्ष (डबल स्टोरी) नामक दो युवक दुकान पर आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने नरेंद्र पर हमला बोल दिया।हमले की आवाज सुनकर राहगीर वहां जमा हो गए, जिससे हमलावरों को धमकी देकर वहां से भागना पड़ा। घायल सेल्समैन ने मामले की शिकायत पुलिस में की है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment