शराब के पैग न बनाने पर पत्नी को पीटा
अवैध संबंधों का विरोध करने पर भी मारपीट
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक पति की क्रूरता का मामला सामने आया है। न्यू इस्लामनगर की रहने वाली महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है उसका कहना है पति के शराब के पैग न बनाने पर उसके साथ मारपीट की। महिला ने पति पर दूसरी महिला से अवैध सबंध होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
मुस्कान का 4 साल पहले तारापुरी निवासी शावेज से निकाह हुआ था।मुस्कान के अनुसार, उसका पति शराब का आदी है। वह रात को घर आकर उससे शराब के पैग बनवाता है। मना करने पर वह उसे पीटता है। इतना ही नहीं, शावेज के एक अन्य महिला से भी अवैध संबंध हैं।कुछ दिन पहले मुस्कान ने पति को उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। विरोध करने पर शावेज ने उसकी पिटाई कर दी। जब मुस्कान शिकायत करने आरोपी महिला के घर पहुंची, तो वहां महिला और उसके भाई ने मिलकर उसकी की पिटाई कर दी।पीड़िता ने मारपीट का वीडियो बनाया और बुधवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment