देह व्यापार की शिकायत करने पर पुलिस कर्मी ने युवक को पीटा
देह व्यापार की शिकायत करने वाले युवक को सिविल वर्दी में पहुंचकर पीटा
मेरठ। थाना लिसाडी गेट के समर गार्डन इलाके में पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में एक बाइक सवार युवक की पिटाई करते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों के साथ समर गार्डन का एक स्थानीय युवक भी शामिल है वह भी बाइक सवार युवक की पिटाई कर रहा है।
पीड़ित युवक ने अपने घर के पास चल रहे देह व्यापार की शिकायत की थी। इससे नाराज होकर लोहिया नगर थाने के पुलिसकर्मी सिविल कपड़ों में वहां पहुंचे और युवक की पिटाई कर दी।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। थाना पुलिस वायरल वीडियो की जानकारी से इनकार कर रही है। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने वीडियो की जांच करवाने और दोषी पुलिसकर्मियों व उनके साथी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment