मेरठ के  तजमुल जैदी अंपायरिंग कमेटी चेयरमैन नियुक्त

 मेरठ।  राष्ट्रीय हॉकी अंपायर तजमुल जैदी को मेरठ हॉकी संघ द्वारा अंपायरिंग कमेटी का चेयरमैन मनोनीत किया गया है। 

तजमुल जैदी पिछले 20 वर्षों से लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं तथा जनपद और राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। तजमुल जैदी के अंपायरिंग कमेटी का चेयरमैन मनोनीत होने पर हाकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत त्यागी, कोषाध्यक्ष रजनीश कौशल, उतर प्रदेश हॉकी अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय अंपायर शिवानी शर्मा, राष्ट्रीय अंपायर प्रभा ठाकुर, वरिष्ठ प्रशिक्षक जोगेंद्र सिंह, भूपेश कुमार, राष्ट्रीय अंपायर सुनील चौधरी, स्कूल हाकी चयनकर्ता कपिल कांत, राष्ट्रीय खिलाड़ी रीता जैनवाल, तरुनिका, दिव्या कौशिक, लोकेश लोधी,गौतम चौहान, पंकज बजाज एडवोकेट, हाजी खुर्शीद जैदी, संदीप चौधरी, एंव मेरठ हॉकी सचिव प्रदीप चिन्योटी आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts