एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई आंतकवाद को समाप्त करने की शपथ 

 पुलिस लाइन में मनाया गया आंतकवाद विरोधी दिवस 

मेरठ। पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिसकर्मियों को आतंकवाद को खत्म करने की शपथ दिलाई गई। सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर आतंकवाद विरोधी शपथ ली। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया।

हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव की शपथ लेते हैं। साथ ही देश और भारत माता की सुरक्षा, सहनशीलता की भी शपथ ली। इस अवसर पर सभी थानाप्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही स्कूल कॉलेजों में भी शपथ ग्रहण समारोह हुआ। आज सभी ने मिलकर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। विभिन्न पॉलिटिकल पार्टियों की तरफ से भी आयोजन किए गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts