ब्रांडेड कपनी की नकली वायर पकड़ी,ड्राइवर गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ में नामी गिरामी कंपनी की नकली तैयार किए जा रह है। टीपी नगर पुलिस ने ब्राडेड नकली वायर से लदी एक वाहन को पकड़ा है। पुलिस एक उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस माल भेजने वाले की जांच पड‍़ताल करने में जुटी है। 
स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क के फील्ड मैनेजर ललित कुमार शुक्रवार को टीपी नगर थाने पहुंचे। ललित ने बताया कि उनकी कंपनी हैवेल्स, पॉली केब, और अन्य कई कंपनियों के नकली माल की बाजार में निगरानी करती है। कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली है कि मेरठ में उनकी कंपनियों के नकली इलेक्ट्रिक वायर बेचे जा रहे हैं। ललित की सूचना पर पुलिस ने शेखो पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी करते हुए एक छोटा हाथी को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में हैवेल्स, आरआर, पॉली केब और वी-गार्ड कंपनी के नकली इलेक्ट्रिक वायर के बंडल बरामद हुए। गाड़ी के ड्राइवर ने अपना कृष्ण कुमार निवासी गीता कॉलोनी बताया। ड्राइवर ने बताया कि यह माल दिल्ली के श्याम ट्रेडर्स द्वारा मेरठ में भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने नकली माल व कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए गाड़ी को सीज कर दिया। कंपनी के अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts