प्रभारी मंत्री ने नौचंदी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया उद्घाटन

धर्मपाल सिंह ने कहा- मेला मेरठ की शान, ज्यादा संख्या में पहुंचकर सहभागी बने

मेरठ। प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने सोमवार की शाम नवचंडी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा पटेल मंडप पहुंचकर माता  का जागरण का शुभारंभ कर प्रांतीय नौचंदी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस मौकेपर तमाम जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे 

 प्रभारी मंत्री ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान है, इसको पूरी भव्यता के साथ महीने भर आयोजित किया जाएगा तथा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रमों के शुभारंभ पर अपील करते हुए कहा कि मेरठ परिक्षेत्र के सभी नागरिक मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं तथा मेला नौचंदी में सहभागी बने। माता जागरण में भजन गायक सुरेंद्र बु​द्धिराजा ने भजन सुनाकर सबको भा​वविभोर कर दिया। 

 नौंचदी मेले का शुभारंभ गणेश वंदना से आरंभ किया। इसके सुरेन्द्र बुद्धिराजा ने चलो बुलावा आया है, मॉ को इंत्र लगावा माता को मनावा आदि भजनों को गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।   उद्घाटन अवसर पर उर्जा राज्य मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज व अश्वनी त्यागी, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, आलोक सिसौदिया,  डीएम डा. वीके सिंह, एसएसपी डा. विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उप नगर आयुक्त लवी, अपर नगर आयुक्त पं​कज सिंहअपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, आदि मौजूद थे।

नौचंदी ग्राउंड में नवचंडी मंदिर के ठीक सामने बाले मियां की मजार है। सबसे पहले ​प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा के अन्य जन प्रतिनिधि मंदिर में गए और वहां से सीधे पटेल मंडप में पहुंचे। बाले​ मियां की मजार पर नहीं गए। इस पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल का कहना है कि प्रशासनिक और नगर निगम ​के अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री से इस बारे में कहा ही नहीं। वैसे भी ​बाले मियां की मजार पर जाना कार्यक्रम सूची में नहीं था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts