सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर हरियाणा द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव

मेरठ: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर हरियाणा द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया ।यह कार्यक्रम कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के के सिंह के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।  

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सरस्वती शुगर मिल्स के जनरल मैनेजर कैन राजीव कौशिक ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान प्रवेश में शुगर इंडस्ट्री का विशेष स्थान है। इसमें रोजगार की संभावनाएं अनेक है शुगर इंडस्ट्री का विशेष स्थान है उन्होंने बताया सरस्वती शुगर मिल 1934 में प्रारंभ की गई थी तब से आज तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कंपनी ने अपने उत्पाद और उत्पादकता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है । उन्होंने कहा कि शुगर मिल का उद्देश्य है कि किसानों की गन्ने की उत्पादकता को बढ़ाया जाए जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। 

 सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर के हुमन रिसोर्स हेड राजीव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की शुगर इंडस्ट्री को काफी अधिक मात्रा में हुमन रिसोर्स की आवश्यकता पड़ती है।  जिससे वह इंडस्ट्री के आसपास के क्षेत्र में किसानों का मार्गदर्शन करके उनके उत्पादन को बढ़ाएं और अधिक से अधिक मात्रा में गुणवत्ता युक्त गन्ना मील तक पहुंचने में सहयोग करें कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें ऐसे छात्रों की आवश्यकता है जो मिल के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर उनके साथ कंधे से करना मिलकर कार्य करें किसानों का सहयोग करें और उनकी उपज बढे ऐसी तकनीकी ज्ञान को प्रयोगशाला से लेकर खेत तक पहुंचने में सहयोग दें। 

 निदेशक ट्रेंनिंग प्लेसमेंट प्रोफेसर आर एस सेंगर ने कहा कुलपति क सिंह के दिशा निर्देशन में छात्रों का अधिक से अधिक कंपनियों में प्लेसमेंट हो सके इसके लिए इस माह विशेष अभियान चलाकर रोजगार हेतु प्लेसमेंट कराया जा रहा है जिससे छात्र रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सके। 

जॉइंट डायरेक्टर ट्रेनिंग का प्लेसमेंट प्रोफेसर सत्य प्रकाश  ने सरस्वती शुगर मिल से आए हुए अधिकारियों का स्वागत किया तथा कहा की इस विश्वविद्यालय के छात्र जिन कंपनियों में गए हैं उनके द्वारा छात्रों की कार्य कुशलता के आधार पर और अधिक मांग की जा रही है। 

इस अवसर पर कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ भाटिया भी मौजूद रहे इस इंटरव्यू ड्राइव में 37 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें से पांच छात्र-छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के बाद कंपनी में किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts