दलित महिलाओं से पुलिस मारपीट पड़ी महंगी ,पूरे थाने पर गिरी गाज 

 थानाध्यक्ष सहित लावड़ चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मेरठ।  इंचौली थानाक्षेत्र के लावड़ में दलित महिलाओं से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने के मामले में कप्तान ने बड़ा एक्शन लिया है। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में इंचौली थानाध्यक्ष नितिन पांडे सहित लावड़ चौकी प्रभारी इंद्रेश विक्रम सिंह पर गाज गिरी है। पूरे स्टाफ को एसएसपी ने पुलिस लाइनहाजिर कर दिया है।

बता दें कि इंचौली के लावड़ में दलित महिलाओं को पुलिसकर्मियों ने बेहद बर्बरता के साथ लाठी, डंडों से पीटा था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। वीडियो को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट कर इसकी निंदा की थी। वहीं शनिवार को सपा, कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम नेताओं ने एसएसपी से मुलाकात कर मामले की शिकायत की थी। वहीं रविवार दिन में राष्ट्रीय जाटव संघ के पदाधिकारियों ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले का संज्ञान लिया और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।

 एसएसपी ने रविवार को इंचौली थाने पर तैनात थानाध्यक्ष नितिन पांडे सहित 4 लोगों को लाइन हाजिर कर दिया है। थानाध्यक्ष नितिन पांडे के अलावा एसआई सुमित गुप्ता, दरोगा पवन सैनी, लावड़ चौकी प्रभारी इंद्रेश विक्रम सिंह और सिपाही वसीम को लाइन हाजिर कर दिया है।

शनिवार को सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान पीड़ित महिलाओं को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे थे। यहां एसपी क्राइम को अपना शिकायती पत्र भी दिया है। महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन की बात कही थी। काफी देर तक एसपी क्राइम विधायक को समझाते रहे लेकिन वो नहीं माने। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी कप्तान दफ्तर जाकर पूरी घटना पर विरोध जताया था।

इमरान मसूद और अजय राय ने भी किया विरोध

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर पूरे मामले पर गुस्सा जताया था। वहीं कांग्रेस के सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित परिवार से बात कर दिलासा दिया था कि वो हर हाल में पीड़ितों के साथ हैं। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मियों द्वारा दलितों से मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts