प्रबंध निदेशक ने उद्यमियों ,व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से किया सीधा संवाद 

उद्यमियों एवं व्यापार मण्डल की समस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन युक्तिसंगत

 मेरठ । प्रबंध निदेशक ईशा दूहन ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट, बिजनौर के सभागार में उद्योग बन्धुओं और व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद किया। प्रबंध निदेशक अधीक्षण अभियंता को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्ध निदेशक ने व्यापारियों एवं उद्यमियों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं को सुनने के लिए मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने की घोषणा की, इस सराहनीय पहल के लिए व्यापार मण्डल एवं उद्योग बन्धुओं के प्रतिनिधियों ने प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया।  मुनीश त्यागी, महामंत्री उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, बिजनौर, आशुतोष विश्वकर्मा अनूप सिंह, अभिषेक गोयल,  प्रयांश जैन आदि ने समिति के गठन की घोषणा को युक्तिसंगत बताया और उद्यमियों की समस्याओं को सुनने के लिए बिजनौर आगमन पर प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा उद्यमियों की बिजली सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुदृढ करने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। औद्योगिक संगठनों, व्यापारियों की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के लिए प्रतिमाह मुख्य अभियन्ता (वितरण) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिससे औद्योगिक संगठनों और व्यापार मण्डल की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जा सकें। बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने कहा की उद्यमियों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं के लिए ट्रांसफार्मर, विद्युत लाईनों की नियमित जाँच कराई जायें, जर्जर तार और पोल आदि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जायें।बिजनौर क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुदृढीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत रूपयें 29. 93 करोड़ के कुल 483 कार्य स्वीकृत किये गये हैं।

 अधीशासी अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी 

बैठक मेंसुधांशु श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, नूरपुर के द्वारा मैसर्स सांई दर्शन फूड प्रा०लि०, नूरपुर स्वतंत्र फीडर होने पर उन्हें 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति न करने के परिपेक्ष्य में कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया। विद्युत वितरण मण्डल, धामपुर के अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड, नजीबाबाद के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, नजीबाबाद पर तैनात श्री राजेश कुमार, अवर अभियन्ता रात में1 बजे विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित समस्या पर व्यापारी द्वारा उन्हें कॉल करने पर उनके द्वारा कॉल न उठाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु निर्देशित किया गया है।

बैठक के दौरान एन.के. मिश्र, निदेशक (तकनीकी),  संजय जैन, निदेशक (वाणिज्य), राजेश कुमार, मुख्य अभियन्ता (वितरण), गजरौला,  उदय प्रताप, अधीक्षण अभियन्ता, बिजनौर,  सतीश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, धामपुर, आदि उपस्थित रहें।

बिजली घर का किया औचक निरीक्षण 

बैठक के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक ने 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, आवास विकास बिजलीघर बिजनौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बिजलीघर, पावर परिवर्तक की मेन्टनेंस एवं यार्ड की साफ-सफाई के निर्देश दिये। मौके पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा बिजलीघर की लोंगशीट का निरीक्षण किया तथा बिजलीघर पर उपस्थित सभी अभिलेखों की जाँच पड़ताल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया जायें। उन्होंने कहाँ की बिजलीघर पर जो शिकायत आती है तो उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जायें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts