दलित महिलाओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बोलीं- खींचकर थाने ले गए, गहने उतारे;
मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के लावड़ गांव में एक परिवार के दो पक्षों के विवाद में पहुंची पुलिस पर दलित महिलाओं ने पुलिस पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप लगाया है। वही पुलिस का कहना है बीच बचाव के बीच पहुंची पुलिस की वर्दी फाड़ी गयी इस कारण पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ॅी।
मामला सात मई का बताया जा रहा है यहां दो भाइयों के बीच मकान विवाद की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस जांच करने पहुंची। दोनों भाइयों को थाने ले जाने का प्रयास कर रही थी। तभी परिवार की महिलाओं ने विरोध किया।आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला कर किया। इसके बाद सभी को खींचकर थाने ले गए। सोने-चांदी के गहने छीन लिए। पुलिस के पीटने का वीडियो शुक्रवार को सामने आया है।मामले में एसपी डॉक्टर राकेश कुमार मिश्रा ने कहा, महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया था। वर्दी फाड़ दी थी। एक तरफा वीडियो वायरल किया गया है।
पीड़ित कविता ने बताया- 7 मई को मेरे देवर सुनील और पति सुशील की किसी बात पर बहस होने लगी। इसकी सूचना मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी। थोड़ी देर में पुलिस आई। कहने लगी कि क्या हो रहा है। हमने कहा कि कुछ नहीं हो रहा है। इस पर वो बहस करने लगे। कहने लगे कि तुम लोग लड़ाई करते हो। मेरे पति और देवर को खींचकर ले जाने लगे।इस पर मेरी जेठानी शशि, सास रोशनी और मैंने विरोध किया। तो पुलिस वाले मारपीट पर उतारू हो गए। कहने लगे-अब तुम लोगों को बताता हूं। बाइक से उन्होंने लाठी-डंडे निकाले। पीटना शुरू कर दिया। गली में पुलिस वालों ने हमें दौड़ा-दौड़कर पीटा। मोहल्ले के एक आदमी ने छत से वीडियो बना लिया। जो हमने कप्तान हो दिया । कार्रवाई की मांग की है। हमे न्याय चाहिए।
शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार और घायल महिलाओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मारपीट का वीडियो और शिकायती पत्र सौंपा।भीम आर्मी के पदाधिकारी आदेश ने कहा-दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरह से पुलिस वाले गुंडागर्दी करते हैं। इन कर्मियों पर कार्रवाई होने चाहिए। नहीं होने पर हम आंदोलन करेंगे।
एसपी देहात डॉ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया-2 भाइयों का जमीन का विवाद हो रहा था। सुलझाने पुलिस टीम पहुंची थी। लोगों ने पुलिस से अभद्रता की। अंडर ट्रेनी पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ी और मारपीट की। इससे उसको काफी चोट आई।इस मामले में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है। कुछ लोगों ने एकपक्षीय वीडियो बनाकर उतना क्लिप वायरल किया है। जबकि परिवार की महिलाओं और दोनों भाइयों ने पुलिसकर्मी पर हमला किया था।
No comments:
Post a Comment