यूपी कैबिनेट ने लिए 11 महत्वपूर्ण फैसले

कर्मचारियों की नई तबादला नीति पर लगी मुहर
स्मार्ट पार्किंग और अडानी से बिजली खरीद को भी मिली मंजूरी
लखनऊ (एजेंसी)।यूपी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज मंगलवार को हुई। मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारवार्ता में इस बैठक के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी। कैबिनेट के फैसलों में प्रदेश में पार्किंग का स्थान तय करने पर चर्चा हुई। कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगमों में एक समान पार्किंग नियम लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही साथ प्रदेश में कर्मचारियों के तबादलों की नई नियमों की घोषणा की गई।
वित्त मंत्री खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व ऑल इंडिया टूरिस्ट बस पार्क नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इसके तहत साझेदारी में 2 एकड़ जमीन पर निजी बस स्टैंड बनाए जाएंगे। इसी बैठक में तबादले की नई नीति पर मुहर लगी। अब प्रदेश के सभी कर्मचारियों के तबादले 15 मई से 15 जून के बीच होगी। उसके पहले संबंधित विभाग में इसकी पूरी प्रक्रिया कर ली जाएगी।
इसके अलावा अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ जिससे 25 साल में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी। शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट पार्किंग नीति को मंजूरी दी गई जो पीपीपी मॉडल पर आधारित होगी।
पहले चरण में 17 नगर निगमों में मल्टी-लेवल पार्किंग बनेंगी जहां सीसीटीवी, डिजिटल संकेतक, बूम बैरियर, ई-वाहन चार्जिंग, एएनपीआर कैमरे और फास्टैग भुगतान की सुविधा होगी। किराया नगर निगम तय करेगा और पांच साल के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts