डिश रिचार्ज के नाम पर अकाउंट से 93 हजार उड़ाए
मेरठ। साइबर लुटेरे लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। साइबर लुटेरों ने ऑनलाइन डिश टीवी रिचार्ज के नाम पर 93 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी जयभगवान ने दी तहरीर में बताया है कि उन्होंने ऑनलाइन डिश टीवी का रिचार्ज किया था। रिचार्ज करते समय नेट में कुछ समस्या आने के बाद उनके पैसे फंस गए। जयभगवान ने कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। जिस पर कर्मचारी ने कंपनी के अधिकारी से बात कराने की बात कही। इसके बाद उसने जयभगवान से दोबारा ऑनलाइन पैसे डालने के लिए कहा।जयभगवान ने ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए मोबाइल खोला। जिसके बाद जयभगवान के अकाउंट से 93 हजार रुपये कटने का मैसेज आ गया। जयभगवान ने तुरंत बैंक जाकर इसके जानकारी देते हुए अकाउंट को फ्रीज कराया। पूरे मामले में एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment