टॉफी का लालच देकर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म,आरोपी हिरासत में
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट इलाके में एक 21 वर्षीय युवक ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
आरोपी जाहिद ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को ट्रॉफी देने का लालच देकर अपने घर की दूसरी मंजिल पर बुलाया। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।बच्ची खून से लथपथ हालत में रोती हुई अपने घर पहुंची। उसने परिवार को पूरी घटना बताई। परिवार वाले तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment