21 मई से 19 जून तक मेरठ पहली बार होगी चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशॉप 

मेरठ। बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है जिससे कि उन्हें रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा खेल खेल में ही अपने आस पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाया जा सके इसको  लेकर आगामी 21 मई से 19 जून तक   एम. एस. एम, एफ, शास्त्री नगर में आयोजित की जाएगी। 
 मीडिया को जानकारी देते हुए  असिस्टेंट प्रोफेसर इरशाद शियानवी, उर्दू विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,  ने  कहा कि मेरठ के लिये यह गौरव की बात हेै कि मेरठ में चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशॉप आयोजित की जा रही है जिस से इन बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जिसमें  मनोज रमेला, डिप्टी रजिस्ट्रार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली व  सुमन वेद, फेस्टिवल सेल के हेड, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली, तसब्बर अली, चिल्ड्रेन थियेटर एक्सपर्ट, जानकारी देंगे।  बताया कि  राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली के साथ साथ भारत के विभिन्न राज्यों में चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशॉप आयोजित कर रहा है।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी  व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के रजिस्ट्रार  प्रदीप कुमार  ने मेरठ में चिल्ड्रेन थियेटर वर्कशाप करने की अनुमति प्रदान की।इस अवसर पर प्रोफेसर विदुषी शर्मा डीन एकेडमी (मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लोहिया नगर मेरठ) सुमिति सिंह प्रिंसिपल  रुबीना नूर  मौ॰ आबिद ,गुलशन ,ममता सिंह , इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts