भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल एक सप्ताह के लिए 2025 स्‍थगित

 बीसीसीआई की बैठक में लिया गया अहम फैसला
नई दिल्‍ली (एजेंसी)।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण आईपीएल 2025 को         एक सप्ताह के लिए स्‍थगित करने का फैसला लिया है। बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया। एक सप्ताह फैसला लिया जाएगा आगे मैच खेले जाएंगे या नहीं। 
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईपीएल के स्‍थगित करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'यह अच्‍छा नहीं लगता कि देश युद्ध की स्थिति में हो और क्रिकेट खेला जा रहा है।' पता हो कि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाना था। इससे पहले पाकिस्‍तान सुपर लीग (पीएसएल) के शेष मैचों को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है।
याद दिला दें कि पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था। भारत-पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था। यही से संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
कितने मैच बचे
बता दें कि आईपीएल 2025 में कुल 16 मैच बचे थे। इसमें 12 लीग मैच थे और अन्‍य नॉकआउट मैच थे। प्‍लेऑफ में पहला व दूसरा क्‍वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच बचा था। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाना था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts