20 केन्द्रों पर आज आयोजित होगी नीट की परीक्षा
एक पाली में आयोजित परीक्षा में 9600 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
मेरठ। रविवार यानी आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा के बीच किया जाएगा। परीक्षा के लिए शहर में बीस केन्द्र बनाए गये हैै परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।
आज आयोजित होने वाले परीक्षा में नौ हजार छ सौ अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केन्द्र के द्वार को बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र का प्रिंट आऊट लेकर आना होगा। इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र के अतिरिक्त प्रति दो पासपोर्ट फोटो लाना होगा। एनटीए की ओआरएम उत्तर प्रत्र में उत्तर चिन्हि्त करने के लिए काला बॉल पॉइंट पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा कैन्द्र में मोबाइल, टेबलेट, केलकुलेटर ्रब्लूट्रूथ स्मार्ट वॉच ,इयरफोन लाना प्रतिबंधित होगा। सही विकल्प के लिए चार अंक दिए जाएंगे। गलत विकल्प देने पर एक अतिरिक्त अंक कटेगा। परीक्षा में 720 अंकों के 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। इसमें भौतिकी व रसायन से 180-180जीव विज्ञान से 360 अंक के 90 प्रश्न आएंगे।
परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र के अंदर सौ मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की दुकान बंद रहेगी।
No comments:
Post a Comment