डीएवी की कक्षा 12 की मनतशा व कक्षा 10 की अव्या निगम ने किया स्कूल टॉप 

 मेरठ। मंगलवार को घोषित हुए सीबीएसई के रिजल्ट में डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का गौरव बढ़ाया है। कक्षा 12 की मनतशा ने हयूमिनिटी में 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी है। वही कक्षा दस की छात्रा अव्या निगम 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी। 


 दसवी की रिदा खान ने 94.2% आस्था शर्मा ने 92.6% तनिष्का सिंह 92.2% तनिष्क चौहान ने 92% दिवांश ने 91% अनन्या सक्सेना ने 90.8 % अरहान खान ने 90.6 % अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में रिद्धीका गोयल ने साइंस में 97.4अनुष्का शर्मा ने हयूमिनिटी में97.4  अनाम ने हयूमिनिटी में 94.8 कृष्णा बिजोला ने 93.8 अक्सरा सक्सेना 93.4 अनीस त्यागी 93.4, कृतिका त्यागी 93.2,मौहम्मद असद 93.2 दिव्या राजपूत 93.2 ,भव्य कपूर 92.8,चेतना शर्मा92.2 ,कार्तिक कुमार91.2 ,हर्ष 90.6,निशा90.4 , शिजा मलायका 90.2 , कात्यनी सोनी 90.2 , निमेश बंसल 90  प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दसवी  व 12 में काफी छात्र छात्रा ऐसे रहे कई विषय में सौ फीसदी अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य अर्पणा जैन व जोन कोडिनेटर डा अल्पना शर्मा ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन करने पर छात्र छात्राओं को बधाई दी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts