पति को पत्नी ने दिया जहर ,सौरभ हत्याकांड जैसी दी धमकी
 

मेरठ । थाना लोहिया नगर क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को सौरभ हत्याकांड करने की धमकी दी है। शनिवार को महिला ने दवा में जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया । मंगलवार को जब अस्पताल से  महिला के पति की छूटटी होने लगी तो उसने  घर जाने से इंकार कर दिया। कहा उसकी पत्नी उसका सौरभ हत्याकांड जैसा हाल करने की धमकी दे रही है। उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर उसे नीले ड्रम में डालने की बात कह रही है।हालांकि पत्नी ने इन आरोपो को खारिज किया है और मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति से अपनी जान को खतरा बताया है।

 लोहियानगर क्षेत्र के 100 फूटा का रहने वाला नदीम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके नाम पर करोड़ों रुपए की संपत्ति है, कुछ संपत्ति उसने अपनी पत्नी के नाम की हुई है। नदीम का आरोप है कि उसकी पत्नी का शाहिद नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है।पत्नी ने उसकी संपत्ति में से एक प्लॉट अपने प्रेमी के नाम कर दिया। जानकारी मिलने पर घर पर विवाद होने लगा। नदीम के अनुसार उसकी पत्नी इसी के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग बना रही थी।नदीम का आरोप है कि 19 अप्रैल को उसकी पत्नी ने दवा के साथ उसे जहरीला पदार्थ दे दिया था तभी से वह अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित पति नदीम का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करना चाहती है इसीलिए उसे घर जाने से डर लग रहा है।नदीम की मंजू के साथ 8 साल पहले शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। सुलतान (6), सुबहान (5)और उमर (3)है। मंजू का मायका भी मेरठ का ही है।

नदीम ने बताया उसकी पत्नी उसकी हत्या की प्लानिंग के साथ-साथ उसकी मौत की दुआ भी कर रही थी। और उसकी मौत के बाद खुशी में 6 बिरयानी की देग बांटने की बात भी कही।पीड़ित के परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

वहीं मंगलवार को पुलिस से की शिकायत में नदीम की पत्नी मंजू ने बताया कि उसके पति ने खुद जहरीला पदार्थ खाया है और अस्पताल मे भर्ती हुआ है। वो कई शादी कर चुका है। मंजू का आरोप है कि उसका पति उसकी हत्या करना चाहता है। और झूठी साजिश के तहत उसे फंसा रहा है।मंजू ने बताया कि वह कई बार लोहिया नगर थाने में आरोपी पति की शिकायत भी कर चुकी है। लेकिन थाना पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की।

लोहियानगर कार्यवाहक थाना प्रभारी किरत पाल सिंह का कहना है कि पति-पत्नी का विवाद है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts