कुराफाती तत्वों ने सड़क पर पेंट कर डाले इजराइल झंडे
आनन-फानन में पुलिस ने धुलवाई सड़क, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के अगवानपुर गांव में सड़क पर इजराइल के झंडे पेंट कर दिए गए। ये झंडे किसने पेंट किए इसकी जानकारी अब तक नहीं लगी है। लेकिन पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है।
इन झंडों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर इजराइल के झंडे बने नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में सड़क की धुलाई कराकर सारे झंडों को साफ कराया।अगवानपुर में किसी शरारती तत्वों ने एक या दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा स्थानों पर इजराइल के झंडे बनाकर पेंट कर दिए। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने तुरंत ही वहां से उनको मिटवा दिया , सड़क पर बने झंडो का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना परीक्षितगढ़ के अगवानपुर गांव में इज़राइल के झंडे को सड़क पर बना दिए जाने की घटना प्रकाश में आई ।जानकारी होते ही इसे वहां से मिटवा दिया गया था और इस संदर्भ में एक वीडियो भी संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है जांच के उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment