विश्व पुस्तक दिवस पर छात्रों के लिए आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पुस्तक दिवस पर छात्रों के लिए विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया गया।छात्रों ने अपनी कल्पना के माध्यम से आकर्षक हैंडमेड पुस्तक कवर तैयार किए। साथ ही साथ उनके लिए वोकैबलरी गेम्स का भी आयोजन किया गया। 

 छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ’’जॉय आफ रीडिंग एण्ड वर्ड’’ गतिविधि के माध्यम से छात्रों ने अपनी मनपसंद पुस्तक का अवलाेकन करते हुए उस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्रों  ने स्वनिर्मित कहानियों को अत्यंत रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।  अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने सभी छात्राें काे पुस्तकों का  महत्व बताते हुए कहा कि हमारे जीवन में पुस्तक हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं।  पढ़ने की आदत से हमारे जीवन में सदैव समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिलता रहता है, अतः हमें नियमित पढ़ने की आदत को अपनाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts