डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड़ में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन
हापुड़।डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में पृथ्वी दिवस का भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कक्षा नर्सरी से कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य डॉ. विनीत त्यागी ने सभी को पृथ्वी दिवस के प्रथम बार मनाए जाने की आवश्यकताको बल देते हुए सर सीनेटर जेराल्ड नेल्सन के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इसके महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम केवल इसी दिन पृथ्वी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करके अपने दायित्व से मुक्त नहीं हो सकते, बल्कि यह तो जीवन पर्यन्त चलने वाला दायित्व है जिससे हम उऋण नहीं हो सकते हैं। तत्पश्चात नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने कविया, भाषण, नृत्य आदि प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय में सीनियर वर्ग के द्वारा, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक के माध्यम से पृथ्वी की महत्ता का संदेश प्रसारित किया गया । विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर पृथ्वी के प्रति लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया, जोकि उनके व्यक्तित्व व भविष्य दोनों के लिए आवश्यक कदम है ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के माध्यम से ही पर्यावरण के सरंक्षणकी सुरक्षा के इस प्रकार के प्रयासों को प्राथमिकता प्रदान कर सकता है उन्होंने यह बताया की स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संगठनों में इस दिन को मनाने के लिए वृक्षारोपण, रैलियाँ, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिताएँ और सफाई अभियान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। लोग प्लास्टिक का उपयोग कम करने और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेते हैं।
No comments:
Post a Comment