आईआईएमटी विवि में पुरातन छात्र वार्ता का आयोजन

- कॉरपोरेट जगत की आवश्यकता अनुसार स्वयं को तैयार करना आवश्यकः अभिमन्यु यादव

मेरठ।  कारपोरेट जगत में स्वयं को स्थापित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है। मगर स्वयं को अपडेट रख कर हम किसी भी मुकाम पर पहुंच सकते हैं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित पुरातन छात्र वार्ता को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अभिमन्यु यादव ने कहा की कारपोरेट जगत में कामयाबी पाने के लिए कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण आवश्यक है। 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में गुरूवार को कॉरपोरेट रिसोर्स इंटरफेस सेल की ओर से पुरातन छात्र वार्ता का आयोजन किया गया। ‘कॉरपोरेट वर्ल्ड के लिए कैसे तैयार हों’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किए गए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अभिमन्यु यादव ने छात्रों को संबोधित किया। वर्ष 2007-2011 में आईआईएमटी से बी.टेक करने वाले अभिमन्यु यादव वर्तमान में शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी मेर्सक कंपनी में लीड इंजीनियर / आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत हैं। 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के मुख्य सेमिनार हॉल में बी.टेक और एमसीए के छात्रों को संबोधित करने पहुंचे अभिमन्यु यादव का स्वागत कॉरपोरेट रिसोर्स इंटरफेस सेल के डायरेक्टर शिवकांत शर्मा, एचओडी अभिषेक वर्मा, आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 धीरेन्द्र कुमार ने स्वागत किया। 

छात्रों को संबोधित करते हुए अभिमन्यु यादव ने कहा, शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्रों को कॉरपोरेट जगत की आवश्यकता को समझ कर स्वयं को तैयार करना आवश्यक है। डिग्री के साथ अपने क्षेत्र में कार्य दक्षता हासिल करना महत्वपूर्ण हैं। कॉरपोरेट जगत की वर्तमान परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बना कर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए।

कॉरपोरेट रिसोर्स इंटरफेस सेल के डायरेक्टर शिवकांत शर्मा, एचओडी अभिषेक वर्मा ने अभिमन्यु यादव का विश्वविद्यालय आगमन और छात्रों को संबोधित करने के लिए आभार व्यक्त किया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts