कुबंल कर मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी 

 मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहे पर बीती रात  चोरों ने सेंध लगाते हुए कुंबल कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर लिया। चोरी का पता सुबह के समय चला जब दुकानदार का बेटी दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचा। थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश करने में जुटी है। 

गांधी आश्रम चौराहा स्थित संजय राजवंशी  की मोबाइल किंग नाम दुकान है। बीती रात चोरों ने छत में कुंबल कर लाखों का माल साफ किया । चोरी का पता तब लगा जब दुकान स्वामी के बेटे समीर राजवंशी ने सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोली तो समीर ने पाया कि सारे फोन बिखरे पड़े है और लगभग 20 फोन चोरी हुए वे है और छत में कुंबल हुआ वा है और गल्ले में से लगभग 1.5 लाख केश भी गायब थी।  जिसकी सूचना समीर ने तत्काल अपने पिता संजय राजवंशी को दी।  112 पर कॉल किया । जिसके बाद थाना प्रभारी नौचंदी अपनी टीम के साथ पहुंचे और पूरा मामला अपने संज्ञान में लिया । वही पीड़ित व्यापारी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मेरठ महानगर को भी चोरी की घटना की सूचना दी जिसके बाद तत्काल मेरठ महानगर अध्यक्ष अकरम गाज़ी एवं महामंत्री अतुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने  पीड़ित व्यापारी को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की प्राथमिकता से जांच कराई जाएगी।  पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल आरंभ कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts