लखनऊ के केजीएमयू में बुलडोजर से मदरसा ढहाया
12 दुकानें और 40 झुग्गियां तोड़ीं, मजार छोड़ी; प्रशासन बोला- हर अतिक्रमण गिरेगा
लखनऊ,एजेंसी। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटीमें रविवार को लगातार दूसरे दिन अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। करीब 9 घंटे तक कार्रवाई चली। यहां अवैध रूप से 2 साल से मदरसा चल रहा था। उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।12 दुकानें और 40 झुग्गियां भी तोड़ी गईं। मजार से सटकर बने अन्य अवैध निर्माण भी तोड़े गए। नगर निगम की टीमों ने मलबा हटाया। ये अवैध निर्माण जिस मजार के आसपास थे, उसकी देखरेख करने वाले अतीक अहमद ने बताया- 646 साल पुरानी मजार को सुरक्षित छोड़ दिया गया।
मौके पर करीब 60 पुलिसकर्मी तैनात रहे। यूनिवर्सिटी के 80 सुरक्षाकर्मी भी डटे रहे। बुलडोजर एक्शन से पहले गेट नंबर-1 और नेत्र रोग विभाग के रास्ते को आम आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। शनिवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया था। दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही केजीएमयू के प्रोफेसर और रेजिडेंट डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें 2 प्रोफेसर, 1 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 रेजिडेंट डॉक्टर घायल हो गए।पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। उसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और एक कंपनी पीएसी बुला ली गई। बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह अतिक्रमण से अपने सामान निकाले। उसके बाद शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक अवैध निर्माणों को तोड़ा।डॉक्टरों का कहना है कि अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने के लिए 6 माह से नोटिस दिया जा रहा था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटा। यूनिवर्सिटी की जमीन पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment