भूल चूक माफ के प्रमोशन को जयपुर पहुंचे राजकुमार राव और वामिका
जयपुर। बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक टाइम-लूप फिल्म ’भूल चुक माफ’ के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार राव और वामिका गब्बी ऐतिहासिक शहर जयपुर पहुँचे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान, राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने जयपुर के प्रमुख स्थलों का दौरा किया और सांस्कृतिक वैभव से रूबरू हुए।
उन्होंने अपनी यात्रा गोविन्द देव जी मंदिर में दर्शन से शुरू की, जहाँ दोनों ने फिल्म की सफलता के लिए मन्नत का धागा बाँधा। इसके बाद दोनों राज मंदिर पहुँचे, जहाँ दोनों ने फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की और दर्शकों से जुड़ने के लिए तस्वीरें खिंचवाईं। दोनों कलाकारों ने बापू बाजार में जयपुर की विशेष संस्कृति को जीया और यहाँ के प्रसिद्ध पकवानों का आनंद लिया। इसके बाद भूल चूक माफ के रंजन और तितली यानि राजकुमार और वामिका हवा महल पहुँचे, जहाँ की अद्भुत वास्तुकला और यहाँ की ऐतिहासिक महिमा ने उन्हें खूब लुभाया।
वामिका गब्बी ने इस प्रमोशन यात्रा को लेकर अपनी भावनाएँ साझा करते हुए कहा, “जयपुर के अलग माहौल और यहाँ की संस्कृति ने मुझे बहुत आकर्षित किया। यहाँ का हर कोना और हर स्थान अपनी अलग कहानी सुनाता है। यह अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहेगा।“ वहीं राजकुमार राव भी जयपुर के इस एक दिन के सफर में बड़े उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा, “जयपुर की वास्तुकला और यहाँ की ऐतिहासिक धरोहर ने फिल्म की टाइम-लूप कहानी को और भी आकर्षक बना दिया।
फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे प्रोड्यूस दिनेश विजान ने किया है। भूल चूक माफ 09 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
No comments:
Post a Comment