शहीद मंगल पांडे महाविद्यायल में विशेष व्याख्यान का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्किल पाठ्यक्रम न्यूज़ राइटिंग एंड रिर्पोटिंग के अंतर्गत आज एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रीति सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर पत्रकारिता और जनसंचार, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि रहीं।
डॉ. प्रीति ने छात्राओं को स्किल पाठ्यक्रम के रूप में न्यूज़ राइटिंग एंड रिर्पोटिंग विषय की उपयोगिता की जानकारी दी। साथ ही समाचार किसे कहते हैं, समाचार कितने प्रकार के होते हैं और समाचार लेखन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?इन सब के बारे में जानकारी दी। मुख्य वक्ता ने बताया कि समाचार लेखक को निष्पक्ष होना चाहिए, उसे विषय की पूरी जानकारी होनी चाहिए, उसे लेखन कला की समझ होनी चाहिए। उसकी भाषा सरल, प्रवाहयुक्त, स्पष्ट और विषयानुरूप होनी चाहिए। एक अच्छे लेखक को एक अच्छा पाठक और श्रोता भी होना चाहिए। छात्राओं ने अपनी शंकाओं का समाधान भी किया । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कार्यक्रम को उपयोगी बताया और आयोजक मंडल की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन कोर्स की संचालक प्रोफेसर लता कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सह-संयोजक डॉ. स्वर्णलता कदम और मनीषा भूषण उपस्थित रहीं । विशेष व्याख्यान में 100 से अधिक छात्राओं ने सहभागिता की।
No comments:
Post a Comment