मां आरोग्य मित्र  से स्वास्थ्य का देश को संदेश देता मेरठ

पहल की अधिकारियों ने जमकर की तारीफ 

मेरठ। स्वच्छता स्वास्थ्य संस्कार को हर घर दस्तक से मां आरोग्य मित्र की पहल से मोहल्ले से शुरू होकर हर घर की रसोई तक पहुंचाने का प्रयास डॉक्टर अंकुर त्यागी के द्वारा बनाई गई एक छोटी सी मुहिम का असर देख वार्ड में पहुंचे। महापौर हरिकांत अहलूवालिया  और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ और महापौर  के द्वारा मां आरोग्य मित्र की पहल की सराहना कर बोला के यह पहल बने देश की पहल जहां न केवल स्वस्थ बल्कि सफाई आपदा और सरकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया  ने हीट वेव कॉर्नर, परिवार नियोजन कॉर्नर और फर्स्ट ऐड किट के विचार को सराहा और सरकारी दवाई और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को एक घर तक स्वच्छता और स्वस्थ पहुंचाने के कार्य की आशा, एएनएम, आगनवाड़ी, सफाईकर्मचारियों की सराहना कर अंकुर त्यागी के मां आरोग्य मित्र विचार को एक आदर्श विचार बताया।



डॉक्टर अंकुर त्यागी ने बताया कि दस्तक एक शासन के द्वारा चलाया गया कार्यक्रम है जिसमें उनके द्वारा इस दस्तक के साथ हर घर स्वास्थ्य कर्मी एक वार्ड के हर घर में जा कर एक फर्स्ट ऐड किट,परिवार का सर्वे,टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड ,आभा कार्ड निक्षय आईडी,सी बैक फार्म जैसी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाए।बल्कि एक हेल्थ कैंप लगा कर वार्ड 29 के के केवल एक आशा के एरिया को सभासद आशा आगनवाड़ी की सहायता से दस्तक मां आरोग्य मित्र के कार्य को पूरा क्या जाए।

डॉक्टर अंकुर त्यागी मां आरोग्य मित्र को एक घर की रसोई से जोड़कर साधारण भाषा में बताने का प्रयास कर रहे है कि एक घर की मां चिकित्सक है रसोई औषधालय है फल सब्जी मसाले दवाई है ओर घर के सदस्य अगर रोगी है।तो प्राचीन काल से चले आ रहे जान को साधारण भाषा में समझकर हम मां को घर का आरोग्य मित्र बना सकते है प्राचीन ग्रंथों में एकल औषधी से चिकित्सा के प्रमाण मिलते है।जैसे कि सेव को आकर हृदय के आकार का है तो सेव हृदय के लिए लाभकारी है ऐसे  ही लौंग दांत कालीमिर्च ऑलवेली,बादाम आंख अखरोट दिमाग,लौकी पेट ,संतरा किडनी इत्यादि के आकार से शरीर के लिए लाभकारी है हम घर को दैनिक जीवनचर्या और खराब खान पान जो रोग बढ़ रहे है जैसे बीपी शुगर कैंसर मोटापा को कम कर सकते है और सिलेंडर फटने जैसी आपदा का प्रशिक्षण देकर और आध्यात्मिक चिंतन से संस्कार दे कर एक घर को आरोग्य दे सकते है।

इस अनूठी पहल को वार्ड 29 के केवल एक आशा के एरिया में 155 घरों तक पहुंचाया गया जिसमें  180 फर्स्ट ऐड किटगर्भवती महिला 30 से 16 साल के बच्चे 85 C बेक फार्म 423। निक्षय आईडी डाटा 44 आभा कार्ड 350 आयुष्मान कार्ड 70 वर्ष के 23 आयुष्मान कार्ड अन्य 35  और 33 लोगों की एसटीडी काउंसलिंग और स्क्रीनिंग दिशा फाउंडेशन के द्वारा। की गई ओर 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस पहल में नगर निगम स्वास्थ् विभाग और अग्निशमन के द्वारा सहयोग किया गया।इस पहल का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी ने रविवार  के दिन किया था।

बुधवार को  इस कार्यक्रम में महापौर हरिकांत अहलूवालिया  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक कटारिया ,सभासद पवन चौधरी नगर निगम से अधिकारी और सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग से आशा ओर समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts