उत्तर प्रदेश राज्य बार काउंसिल द्वारा एडवोकेट पंजीकरण हेतु दो दिवसीय मौखिक परीक्षा संपन्न

मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य बार काउंसिल द्वारा आयोजित एडवोकेट पंजीकरण मौखिक परीक्षा 26-27 अप्रैल 2025 को मेरठ कॉलेज, मेरठ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता  अजय चौधरी,  अरुण त्रिपाठी और विषय विशेषज्ञ प्रो. प्रवीन बलिश ने किया।

दो दिवसीय इस मौखिक परीक्षा में में कुल 320 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि नए अधिवक्ता पेशेवर जिम्मेदारियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें न्यायिक प्रक्रिया की गहरी समझ है।उत्तर प्रदेश राज्य बार काउंसिल की इस पहल को अधिवक्ता समुदाय और कानूनी शिक्षा जगत से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।बार काउंसिल के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि यह परीक्षा न्यायिक प्रणाली में योग्य और सक्षम अधिवक्ताओं को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रो. प्रवीन दुबलिश ने भी इस मौके पर कहा कि यह मौखिक परीक्षा सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि युवा अधिवक्ताओं को एक मजबूत नींव देने का प्रयास है।बार काउंसिल के अधिकारियों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन कर अधिवक्ता समुदाय को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts