पाक काे सबक सिखाने का वक्त आ गया है सरकार को देरी नहीं करनी चाहिए 

शहर से देहात तक आतंकी घटना को लोगों को जबदस्त रोष देखा गया 

मेरठ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किए गए। दौराला में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और व्यापार मंडल ने श्री मनोकामना पूर्ण मंदिर में कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने पीड़ितों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

आम आदमी पार्टी के नेता हर्ष वशिष्ठ के नेतृत्व में सरस्वती लोक चौपले पर सैकड़ों लोगों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। हर्ष वशिष्ठ ने कहा कि पहलगाम की घटना से पूरे देश में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि हमले में एक नवविवाहित युवक की जान चली गई।प्रदर्शनकारियों ने सरकार से दो प्रमुख मांगें की हैं। पहली, घायलों को तत्काल सरकारी सहायता और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। दूसरी, दोषी आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कठोर कदम उठाने की जरूरत है।



 कमिश्नरी पार्क पर अधिवक्ताओं ने फूंका पाक का पुतला 

 गत 22 अप्रैल को आतंकी द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने के मामले में लोगों में रोष समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को कमिश्नरी पार्क पर अधिवक्ता उपेन्द्र गौतम के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्तओं ने पाक व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए  पाक का पुतला फूंका । 

 इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने एक सूर में कहा अब समय आ गया है। आंतक का माकूल जवाब भारत सरकार की ओर से दिया जाए। उन्होंने कहा आंतकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी को एकजूट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सरकार की ओर जो कदम अभी तक उठाए गये है। वह सराहनीय है। देश के अधिवक्ता देश के साथ खड़े है। कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार के साथ खड़े है।


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts