हाई लॉस फीडरोंं पर विशेष चेकिंग अभियान में पकड़ी 631 कनेक्शनों पर बिजली चोरी 

एफआईआर दर्ज करने के साथ की 681.24 लाख की राजस्व वसूली 

 विभाग ने 7513 कनेक्शनों को  बकाये पर पर काटा 

 मेरठ। हाई लॉस लाइन फीडरों पर पीवीवीएनएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान विभागके अंतर्गत हाने वाले  14 जिले में चलाया। जिस पर विभाग को काफी सफलता मिली। इस दौरान 631 बिजली के कनेक्शन पर बिजली की चोरी टीम ने पकड़ी। जिस पर विभाग ने सभी कनेक्शनधारियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए 681.24 लाख की राजस्व वसूली की । इस दौरान बकाये ज्यादा होने के कारण 7513बिजली के कनेक्शनों को काटा गया । 

प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन  ने बताया कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. सभी सम्मानित उपभोक्तओं को सुचारू रूप से निर्वाध विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। डिस्कांम द्वारा, अवैध रूप से विद्युत चोरी करने वालों के विरूद्ध उपयुक्त कार्यवाही की जा रही है। विभाग के अधिकारियों एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर, नियमित रूप से औचक रेड डाली जा रही हैं, यह कार्यवाही डिस्कॉम के सभी जिलों में जारी है।

डिस्कॉम के अन्तर्गत  17 मार्च  से अब तक, जनपद मेरठ के हाई लॉस एरिया लिसाडी गेट, सरधना टाउन तथा जनपद बागपत के बडौत टाउन, जनपद गाजियाबाद के बमहैटा, कलछीना (मोदीनगर), टीला, झंडापुर, महाराजपुर तथा खडखड (साहिबाबाद), जनपद बुलन्दशहर के चिन्हित हाई लॉस एरिया खुर्जा, जनपद हापुड मे हापुड टाउन, जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल टाउन, जनपद शामली में ऊन, जनपद सहारनपुर मे अम्बाला रोड एरिया, जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी टाऊन एवं जेवर टाऊन मे विद्युत चोरी के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद के चिन्हित हाई लॉस एरिया जामा मस्जिद एरिया, काण्ठ टाउन, जनपद रामपुर के स्वार एवं जनपद संभल के चन्दौसी तथा जनपद अमरोहा के हाई लॉस एरिया, हसनपुर-नगर पालिका एरिया, चहाशेरी एवं शहानपुर में औचक रेड डाली गयीं जिनमें, 36702 परिसर चैक किये गये, 631 संयोजनो पर विद्युत चोरी पकड़ी गई जिनके विरूद्ध पुलिस मे एफ०आई०आर० दर्ज कराई गई इसके अतिरक्त 24 मीटरों में 65021 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 208 केस गलत टैरिफ में चलते पाये गये, 2317 मीटर परिसरों से बाहर शिफ्ट किये गये तथा 7513 संयोजन बकाये पर विच्छेदित कर रू0 681.24 लाख की राजस्व वसूली की गई।

विभाग द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गोपनीय स्तर पर भी, विद्युत चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाये, विद्युत चोरी पर शिकंजा कसने के लिये कार्य योजना बना कर, सार्थक प्रयास किये जायें। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाऐगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts