28 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का समापन
मेरठ के दानिश ने जीती 1500 मीटर की दाैड़ जीती ,लंबी कूद में मेरठ की दीपांशी तीसरे स्थान पर रही
मेरठ। बरेली में आयोजित 28 वीं उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में मेाठ के दानिश खान ने 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही मेरठ की दीपांशी ने लंबी कूद में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ज़िला एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव अनु कुमार के अनुसार 11 अप्रैल 2025 को 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के ग्राउंड पर किया गया। प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन प्रतियोगिता स्थल पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, बरेली एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवनानी, सचिव गजेंद्र तोमर, संरक्षक सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजा अल्बानी, सतवीर सिंह व तकनीकी कमेटी के अध्यक्ष अजय कश्यप उपस्थित रहे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ने संघ की समस्त गतिविधियों का उल्लेख किया और उन्होंने बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन ने अपनी कार्यप्रणाली में विस्तृत रूप से सुधार किया है जिसमें खिलाड़ियों की ऑनलाइन एंट्री वह डिजिटल सर्टिफिकेट मुख्य कार्य है।इस प्रणाली के अंतर्गत सभी खिलाड़ियों को भारतीय एथलीट संघ के साथ में स्वयं को रजिस्टर करना पड़ता है और उनके द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करके ही वह जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष भल्ला जी ने प्रदेश में किसी भी प्रकार से खिलाड़ियों द्वारा आयु में करी जाने वाली गड़बड़ियों को रोकने की तरफ यह प्रमुख व कड़ा कदम उठाया है। प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण जिला एथलेटिक संघ बरेली के अध्यक्ष जयप्रकाश देवनानी के द्वारा किया गया।
पुरुषों की मीटर 1500 दौड़:
1. दानिश सैफी, मेरठ 3:53.23; 2. शिवा तोमर, आगरा 3:54.85; 3. शोभाराम मौर्य,सीतापुर 3:59.58;
महिला लंबी कूद:
1. हिमांशी चौधरी, संभल 5.65 मी; 2. सीमा कुमारी, आगरा 5.04 मी; 3. दीपांशी, मेरठ 4.76 मी;
पुरुष डिस्कस थ्रो:
1. दीपक यादव, यूपी-पुलिस-स्पोर्ट्स-कॉन 52.01 मीटर; 2. अनुराग पटेल,(मेरठ) यूपी-पुलिस-स्पोर्ट्स-कॉन 51.76 मीटर; 3. राहुल सिंह, मेरठ 49.90 मीटर
No comments:
Post a Comment