नवनिर्मित मकान की छत और छज्जा गिरा

18 साल की युवती घायल, अस्पताल में भर्ती

मेरठ।  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में एक नवनिर्मित दो मंजिला मकान की छत और छज्जा गिर गया। हादसे में मकान मालिक की बेटी घायल हो गयी । जिसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आस मोहम्मद ने शहजाद गार्डन में गाटर पटिया डालकर यह मकान बनवाया था। परिवार कुछ दिन पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था।रविवार रात को हुई, जब अचानक दूसरी मंजिल की छत गिरी। इसके तुरंत बाद मकान का छज्जा भी धराशायी हो गया। छज्जे की चपेट में बिजली के तार भी आ गए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया।मकान से आई तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान में फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार, आस मोहम्मद ने शहजाद गार्डन में गाटर पटिया डालकर यह मकान बनवाया था। परिवार कुछ दिन पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts