हिंदू स्वाभिमान परिषद ने आरोपों को बताया निराधार
बाेले कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराया जाएगा मुकदमा
मेरठ। गांधी आश्रम में गुरुवार हिंइू स्वाभिमान परिषद के राष्टीय प्रभारी सुशील वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए धर्म विरोधी दसमीत औबरा़ॅय द्वारा गांधी आश्रम में चल रहे धरने को समाप्त कराने के लिए दो लाख् रूपये लेने के आरोप को निराधार बताया है।
उन्होंने बताया आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। अगर ्रऐसा होता तो हिंदू स्वाभिमान परिषद के जिला अध्यक्ष मेरठ अंनत देव कौशिक द्वारा गांधी आश्रम भ्रष्टाचार का यह विषय कल विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे द्वारा न उठवाया गया होता। उन्होंने बताया हिंदू स्वाभिमान परिषद द्वारा माननीय योगी और मोदी की सरकार द्वारा चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य किया जा रहा है किसी भी मूल्य पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा विरोधी इस प्रकार के मूर्खतापूर्ण आरोप लगाकर हिंदू स्वाभिमान परिषद के रास्ते को नहीं रोक सकते हैं इस अवसर पर क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम पदाधिकारी महेश पंत जुगनू यादव प्रेमचंद अनंत देव कौशिक जिला अध्यक्ष मेरठ सानू प्रजापति उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment