अवैध सबंध बनाने के चलते क्लीनिक पर युवक पर किया गया था हमला
पुलिस तीन हमलावरों को किया गिरफ्तार
मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में डॅा. के क्लीनक पर हमला युवक द्वारा महिला पर अवैध दबाव बनाने के लिए हमला गया। इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा इस मामले में पकड़े गये तीन आरोपी से पूछताछ से हुआ है।
इस मामले मेें पकड़े गये सतीश निवासी अहमदपुरी, विक्रम कुमार व विवेक कुमार निवासी नांलदा बिहार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ़ ने सतीश ने बताया कि उसकी पत्नी ने बताया कि धर्मेन्द्र उसे काफी समय से फोन कर रहा था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था तथा उसे अपने एस. मावी क्लीनिक मवाना बस स्टैंड के पास कस्बा परीक्षितगढ मेरठ पर बुला रहा था। यह बात उसे नागवार गुजरी। जिस पर उसने अपने साले विवेक कुमार चाचा के लड़के को यह बात बताई। जिस पर उसे खत्म करने की ठान ली। धमेन्द्र क्लीनिक पर मिला । जहां पर उसे जान से मारने का प्रयास किया।जिस पर उसका गुप्तांग काट डाला। पुलिस ने तीनो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment