टीबी मुक्त भारत के लिए धर्मगुरूओं का लिया सहारा 

 सीएमओ कार्यालय में धर्मगुरूओं के साथ बैठक का आयोजन 

 मेरठ । इस साल देश को टीबी मुक्त भारत के उदेश्श्य के चलते राज्य स्तर पर चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में धर्मगुरूओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  इस दौरान सभी धर्म के लोगों से टीबी बीमारी में सहयोग करने  अपील की गयी। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया के निर्देशन में सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें टीबी विभाग से जुडे़ अधिकारी व कर्मचारियों के साथ शहर के धर्मगुरूओं ने शिरकत की। सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने सभी धर्मगुरूओं से कहा कि  बैठक को करने का उद्देश्य सभी धर्म के गुरुओं के माध्यम से समाज में टीबी के प्रति जागरूकता लाना टीबी के प्रति भ्रांतियां को दूर करना  है व धर्म गुरुओं के माध्यम से समाज को जोड़ते हुए सभी धर्म के लोगों से टीबी बीमारी में सहयोग करने की अपील करना है ।



 बैठक में जिला क्षय-रोग अधिकारी डॉक्टर गुलशन राय व उप जिला क्षय-रोग अधिकारी डॉक्टर विपुल द्वारा टीबी कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई ।  शबाना बेगम जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर द्वारा सभी धर्म के धर्म स्थलों से धर्मगुरुओं के माध्यम से अपील, अनाउंसमेंट व सभी धर्म के धार्मिक त्योहारों में टीबी की जागरूकता के लिए कार्यक्रम करने की अपील की गई । 

 डीटीओ डा. गुलशन राय ने बताया इस  अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी  के नए रोगियों को खोजना व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अति जोखिम वाली जनसंख्या में पहुंचकर टीबी की स्क्रीनिंग करना,जन सामुदायिक जागरूकता टीबी रोगियों की मृत्यु दर को कम करना्  टीबी के नए रोगी न बनने देना आदि है । तभी हम देश को टीबी मुक्त करा पाएंगे। बैठक में जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर  शबाना बेगम द्वारा टीबी की शपथ  दिलाई गई।

टीबी की बैठक के उपरांत एचआईवी की जानकारी दिशा के डा. कुलदीप शर्मा ,प्लान इंडिया के मैनेजर मौ. इरफान अली के द्वारा बताया कि एचआईवी फैलने के कौन-कौन से कारण है व एचआईवी सक्रमित व्यक्ति को भारत सरकार द्वारा दी जाने सुविधाओं के बारे   में विस्तार से बताया गया। 

 इस मौके पर  थापर नगर गुरुद्वारा से चरनप्रीत सिंह जोगा सिंह जगप्रीत सिंह जवाहर सिंह औगडनाथ मंदिर से श्रीधर त्रिपाठी, वह पंडित उमेश पाराशर पंडित वीरेंद्र कुमार,मकबरा मस्जिद से मौलाना अमीर हम्ज़ा, मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद जववाद कैंट चर्च से मास्टर विंसेंट,सैमसंग मैसी,अग्रनेस मैसी व टीबी विभाग से अजय सक्सेना  अंजू गुप्ता नदीम ,पविन्द्र यादव आदि  मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts