लॉस एजिंस  की आग में 5 लाख करोड़ रुपये हुए ‘स्वाहा

कैलिफोर्निया, एजेंसी। अमेरिका के कैलिफोर्निया में फैल रही जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां करोड़ों रुपये के घर जलकर राख हो गए हैं। अब इंश्योरेंस कंपनियां भी क्लेम का पैसा देने में परेशानी का सामना कर रही हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या बीमा कंपनियां लोगों के घरों के नुकसान की भरपाई करेंगी?

अमेरिका में जंगल की आग ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर को एक तरह से राख के ढेर में तब्दील कर दिया है। इस आग से न केवल लोगों के घर और बिजनेस जले हैं, बल्कि होम इंश्योरेंस मार्केट भी बुरी तरह चरमरा गई है. जब हम कोई इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं तो यही उम्मीद रहती है कि अगर कोई नुकसान होता है। तो बीमा कंपनी नुकसान की भरपाई करेगी। लेकिन लॉस एंजिल्स में जिन लोगों के घर जल चुके हैं। उन्हें बीमा कंपनियों का साथ मिलता दिखाई नहीं दे रहा है।

कैलिफोर्निया में जंगल की आग का रिस्क लगातार बढ़ा है। होम इंश्योरेंस कंपनियों ने इसे पहले ही पहचान लिया था, इसलिए बीमा कंपनियां धीरे-धीरे इस जगह से बाहर होने लगीं। इसकी वजह से लॉस एंजिल्स समेत पूरे कैलिफोर्निया में इंश्योरेंस संकट पैदा हो गया। हाल ही में जिन लोगों के घर राख बन चुके हैं। उन्हें भी शायद ही रिकवरी मिले।

बीमा कंपनियों ने पॉलिसी देना बंद किया

2023 में राज्य में टॉप 2 बीमा कंपनियों में से 7 ने नई होम इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करना बंद कर दिया था या बहुत कम पॉलिसियां जारी की थी। स्टेट फार्म कैलिफोर्निया की टॉप इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। उसने लॉस एंजिल्स में लगी भंयकर आग से कुछ ही महीने पहले 72,000 घरों और अपार्टमेंट्स का कवरेज बंद कर दिया। यह कवरेज पिछले साल ही बंद किया गया है.

5 लाख करोड़ का नुकसान

स्टेट फार्म के स्पोक्सपर्सन ने न्यूजवीक को कंफर्म किया कि बीमा कंपनी ने पिछले साल गर्मियों में पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में सैकड़ों मकान मालिकों की पॉलिसियां ​​रद्द कर दी थीं। यह वही इलाका है, जो अब भीषण जंगल की आग से जूझ रहा है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कैलिफोर्निया की आग से करीब 52-57 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। भारतीय करेंसी में यह रकम करीब 5 लाख करोड़ रुपये है।

एक रिपोर्ट बताती है कि पैसिफिक पैलिसेड्स आग से जो नुकसान हुआ है, उसमें इंश्योरेंस कवर से जितनी भरपाई होनी चाहिए, उसका शुरुआती अनुमान 10 बिलियन डॉलर (करीब 86 हजार करोड़ रुपये) के आसपास है।

सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल के एनालिसिस की मानें तो 2019 से अब तक 1 लाख से ज्यादा कैलिफोर्नियावासियों को उनके बीमा से हटा दिया गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार और तीव्र जंगल की आग देखी जा रही है।

सरकारी स्कीम का भी फायदा नहीं

लॉस एंजिल्स में जिन मकान मालिकों को नॉर्मल इंश्योरेंस कवर नहीं दिया जा रहा है, उन्हें सरकार के बीमा प्रोग्राम पर निर्भर होना पड़ सकता है। यह उनके लिए सीधे तौर पर नुकसान का सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि इमरजेंसी स्टेट इंश्योरेंस प्रोग्राम न केवल महंगा है बल्कि मात्र 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) तक ही पेमेंट करता है। यह रकम इस हफ्ते राख हुए कई आशियानों की वैल्यू से काफी कम है।एक मुसीबत यह भी है कि अगर इंश्योरेंस कंपनियां आग से प्रभावित इलाकों में बीमा देती भी हैं तो इसका प्रीमियम काफी महंगा होगा. बीमा कंपनियों के पास प्रीमियम की रकम महंगी करना ही ऑप्शन है।

लेकिन जिस तरह से जंगल की आग ने हॉलीवुड के घर को पूरी तरह झुलसा दिया है, उसे देखते हुए यह कदम भी शायद ही उठाया जाए. कुल मिलाकर कैलिफोर्निया में इंश्योरेंस सेक्टर की हालत बहुत बुरी है, और इसका खामियाजा आग में अपना घर गंवा चुके लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

लॉस एंजिल्स के लोगों के लिए मुश्किल राह

लॉस एंजिल्स के मकान मालिकों को क्लेम का पैसा लेने के लिए महीनों तक पेपरवर्क करना पड़ सकता है। इसके अलावा फाइनल सेटलमेंट की रकम तय करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना होगा। बीमा कंपनियों की आनाकानी की वजह से लोगों को दूसरे कानूनी उपायों का भी रुख करना पड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts