10 दिन से लापता बच्चे की लाश कुंए में मिली

दोपहर को एसएसपी ऑफिस पहुंचे थे परिजन, घर से 700 मीटर दूर मिला शव

मेरठ। मोदीपुरम से 10 दिन से लापता 9 साल के बच्चे की लाश मंगलवार देर शाम घर से 700 मीटर दूर कुंए से बरामद हो गई। दोपहर ही परिजन एसएसपी से मिलने गए थे। बच्चे की बरामदगी की मांग की थी। बच्चे का शव मिलने से गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दी। परिजनों ने पुलिस को बुधवार सुबह तक खुलासे का समय दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें जांच कर रही हैं। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मोदीपुरम फेस टू के रहने वाले आकाश सक्सेना ने बताया कि उनका 9 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था। 28 दिसंबर को लकी घर के बाहर खेल रहा था। शाम साढ़े छह बजे वह संदिग्ध हालात में लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चे के नहीं मिलने पर परिजनों ने पल्लवपुरम थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों का कहना था 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। मजबूर होकर उनको बच्चे की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई।

मंगलवार को मजबूर होकर परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बच्चे की बरामदगी की मांग की। एसएसपी ने पल्लवपुरम थाना प्रभारी से पूरे मामले में अब तक की गई जांच के बारे में रिपोर्ट मांगी। बच्चे के दादी ने कहा कि हमारे बच्चे के बिना हमारा बुरा हाल है। हम लोग बच्चे की तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर ही रही थी कि बच्चे शव घर से तकरीबन 700 मीटर दूर एक कुंए में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

मां से विवाद के बाद दोनों बच्चे चाचा-पिता के साथ रहते थे

आकाश सक्सेना ढाबे पर काम करते हैं। आकाश की शादी 16 साल पहले पूजा से हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे देव और लकी हो गए। पति-पत्नी में विवाद होने के चलते कई साल पहले वे अलग हो गए। बच्चों को लेकर आकाश अपने भाई अनिल और मां के घर मोदीपुरम ले जाकर रहने लगा। घटना के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है।

परिजनों में मचा है कोहराम

बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि बच्चे की हत्या करके शव को कुंए में फेंका गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की जा रही है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts