मेगा स्वास्थ्य शिविर में की गयी मरीजों की निशुल्क जांच
मेरठ । मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पी.एल शर्मा जिला चिकित्सालय में संचालित सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा अम्बेडकर हाई स्कूल, दिल्ली रोड रिठानी में डॉ गुलशन राय, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डॉ रविन्द्र कुमार गोयल, एस.एस.के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में जनरल हैल्थ स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कटारिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रजव्लित करके किया गया।
शिविर में रामवीर क्षेत्रीय पार्षद, डॉ. अंकुर कुमार, ओ.एस.टी. चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सक, विरेन्द्र सिंह, एसएसके मैनेजर, फार्मासिस्ट, एच.आई.बी. एस.टी.आई काउन्सलर, एस.एस.के. परामर्शदाता, लैब टेक्निशियन, STI/RTI परामर्शदाता, ए.एन.एम, आशाएं, दिशा कलस्टर-मेरठ से सचिन- सी.पी.एम, ब्रिजेश कुमार शर्मा डी.एम.डी.ओ, कुलदीप शर्मा- सी.एस.ओ, ओ.एस.टी सेन्टर स्टॉफ, पी.पी.टी.सी.टी./आई.सी.टी.सी/ एस.टी.आई. सेन्टर स्टॉफ (मेडकिल कॉलेज, जिला महिला चिकित्सालय एंव जिला चिकित्सालय), डॉ. हिमांशू, MOIC, UPHC कुण्डा व अन्य स्टॉफ, यू.पी.एच.सी. शताब्दी नगर स्टॉफ, ग्रामीण विकास संस्था, जे.एन. बाल निकुन्ज एवं वन स्टॉप सेन्टर (टी.जी. व ब्रिज पॉपुलेशन) स्टॉफ के द्वारा शिविर में आए लाभार्थियों का स्वास्थ्य सुविधायें दी गयी। शिविर में एच.आई.बी. परामर्श और परीक्षण, सिफलिस जांच, एस.टी.आई. प्रबंधन, टी.बी. जांच, बल्ड प्रेशर जाँच, हीमोग्लोविन व ब्लड शुगर, प्रसव पूर्व जांच, किशोर/किशोरी को परामर्श, फैमिली प्लानिंग परामर्श आदि सेवाएं प्रदान की गयी।शिविर में एल.ई.डी. द्वारा एच.आई.वी/एड्स से बचाव हेतु जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार किया गया एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन मुक्ताकाश नाट्य संस्थान, के द्वारा किया गया।शिविर को सफल बनाने हेतु समस्त टीम को सर्टिफिकेट एवं मोमेन्टी देकर प्रोत्साहित किया गया।
No comments:
Post a Comment