वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश
4 पकड़े गये अभियुक्तों से बरामद की 9 बाइकें व स्कूटी
दूधियों को औने पौने दाम में बेचते थे गिरोह के सदस्य
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस व एंटी व्हीकल थैप्ट टीम ने एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनके कब्जे से विभिन्न थानाक्षेत्रों से चोरी की गयी 9 मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद।पकडे़ गये अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर में सूनसान इलाकों से वाहनों की चाेरी करते थे। वाहन चोर दूध बेचने वालों को पांच से छह हजार में बाइकों को बेच देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस लाइन में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि माधव पुरम से शिवा मनी की स्पेलेडंर बाइक चोरी हो गयी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहनों चोरों को पकड़ने के सीसीटीवी फुटेज का सराहा लिया तो वाहन चोरों की पहचान हो गयी जिस पर वाहन चोरों को दबोचने के लिए टीम बनायी गयी। जिस पर टीम ने रसूलपुर धोलडी निवासी वसीम व शौकिन को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया। दोनो स पूछताछ करने पर पुलिस ने सरधना के अयुब व इकराम को गिरफ्तार किया। चारों की निशानदेही पर 9 बाइक व स्कूटी को बरामद किया गया। जाे वाहन चोरों ने विभन्न स्थानों से चोरी की थी। एसपी सिटी ने बताया कि पकडे गये वाहन चाेर काफी शातिर किस्म के है। वाहनों को चाेरी करने के लिए व्यस्त बाजारो व सुनसान इलाको में रेकी कर वाहन चोरी की घटना की जाती थी। और वाहन चोरी करने के बाद वाहनो को सस्ते दामो पर बेच दिया जाता था था। जिनके द्वारा बताया गया कि हम काफी समय से घटना कर रहे है लेकिन हर बार पुलिस की नजरो से बच जाते थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व वाहनो की बरामदगी होने पर क्षेत्रवासियो द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
उन्हाेंने बताया कि वाहन चोरों के पास एक स्पेशल की चॅाबी बना रखी थी। जिससे बाइक के लॅाक में लगाने के बाद एक झटके में वाहनों को लॉक तोड़ देते थे। पकड़े गये वाहन वसीन ने बकायदा पुलिस में खडी दो बाइकों के लॉक को खोल कर दिखाया।
No comments:
Post a Comment