जनकल्याण फाउंडेशन ने किया अन्नदान महादान के तहत विशाल भंडारे का आयोजन
मेरठ। समाजसेवा और जनहित के कार्यों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने वाले जनकल्याण फाउंडेशन द्वारा माह के अंतिम मंगलवार को आज शिव-दुर्गा मंदिर, हाईडिल कालोनी, शास्त्रीनगर मेरठ में अन्नदान महादान के तहत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लगभग 1800 से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। जनकल्याण फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष बेबी रानी और सचिव ललित मोहन भारद्वाज की प्रेरणा से आयोजित भंडारे में पूरी, सब्जी और मिष्ठान के रूप में बूंदी का वितरण किया गया। भंडारा वितरण में विनय गोयल, धनंजय शर्मा, दिनेश कुमार, विशाल पुंडीर, संदीप गोस्वामी, देवकुमार, शुभम खत्री, हिमांशु गौतम, शेखर आदि ने सहयोग किया। जनकल्याण फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष बेबी रानी ने कहा कि हमारा जनकल्याण फाउंडेशन जनहित में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, वस्त्रदान, पौधारोपण, जनसंख्या नियंत्रण, गरीब बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और गरीबी उन्मूलन सहित, बेरोजगारी की समस्या आदि विषयों पर काम कर रही है। भविष्य में भी उपरोक्त विषयों को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहेगा।


No comments:
Post a Comment