नर्स को अगवा कर गैंगरेप,एक महिला ने गजक खिलाकर बेहोश किया

 फिर घर ले जाकर 3 युवकों ने की दरिंदगी

मेरठ। मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र में  एक हॉस्पिटल की नर्स को तीन युवकों और एक महिला ने टेंपो में अगवा कर लिया। आरोपियों में एक महिला ने उसे गजक खिलाई। इससे नर्स बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में नर्स को एक मकान में ले जाकर तीनों ने उसके साथ रेप किया। गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ लोहियानगर थाने पहुंचकर नर्स ने दो युवकों को नामजद करते हुए महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 थाने में पहुंची  नर्स ने बताया बुधवार शाम ड्यूटी खत्म कर वह तेजगढ़ी चौराहे से टेंपो से घर जा रही थी। टेंपो में बैठी एक महिला ने उसको गजक दी। गजक खाते ही वह बेहोश हुई तो उसे अलीपुर ले जाकर एक मकान में दुष्कर्म किया। वहां से वह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।पुलिस का कहना है कि नर्स एक आरोपी की पहले से परिचित है। उसने पहले बंधकर बनाकर मारपीट करने की तहरीर दी थी। इस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बाद में नर्स ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी दाऊद, उसके भाई वाहिद और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts