शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने सीखे पत्रकारिता के गुर 

मेरठ। शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में भ्रमण कर पत्रकारिता के व्यावहारिक पक्ष को समझने, मीडिया संगठनों के कामकाज को करीब से देखने और इस क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने के लिए आए। छात्राओं ने मीडिया संस्थानों, समाचार पत्रों, और चैनलों के कार्यप्रणाली को बारिकी से समझा और जाना। 

खबरों के संपादन, लेखन, और प्रसारण की प्रक्रिया को भी जाना। कैमरा, साउंड, और ग्राफिक्स जैसी तकनीकी सुविधाओं का इस्तेमाल कैसे करते हैं  जैसे समाचार पत्र कार्यालय, टेलीविजन चैनल स्टूडियो, पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन गतिविधि,  रेडियो स्टेशन, डिजिटल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के बारे में विस्तार से बताया गया। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में नवीनतम रुझानों और तकनीकों की जानकारी, नेटवर्किंग के अवसर, जो भविष्य में करियर को किस प्रकार से दिशा दे सकते हैं बताया। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक पाठ्यक्रम एक व्यावहारिक आयाम प्रदान करता है। जिससे उन्हें पता चल सके कि किस प्रकार से मीडिया संस्थानों में कार्य किया जाता है। इस अवसर पर शहीद मंगल पांडे डिग्री कॉलेज से आई शिक्षाओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में आकर ऐसा नहीं लगा कि हम किसी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में आए हैं। यहां आकर ऐसा लगा कि हम किसी समाचार पत्र, इलेक्ट्रोनिक चैनल और रेडियो का एक साथ दर्शन कर लिया। इतनी आधुनिक सुविधाओं से लैस कोई विभाग नहीं देखा है। इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपिका वर्मा, बीनम यादव, प्रशासनिक अधिकारी मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts