ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने प्रथम धामपुर शुगर कप क्रिकेट खिताब जीता
अनुतोष सिंह, अयान खान व फ़ारिश के अच्छे खेल से दिलाया कप
नैनीताल । नैनीताल में आयोजित प्रथम धामपुर शुगर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ऋषभ क्रिकेट एकेडमी मेरठ ने जीता और ट्रॉफी पर कब्जा किया। खिताब पर कब्जा करने में अनुतोष सिंह, अयान खान व फारिश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने रुकमणि क्रिकेट एकेडमी को 50 रन से हराया। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 295 रन बनाए। इसमें अनुतोष ने 101, अयान ने 100 रनों की पारी खेली। फारिस खान ने 53 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में रुकमणि क्रिकेट एकेडमी की ओर से आजम, अनिकेत ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुकमणि क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.5 ओवर में 245 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से समी ने 48, नजरान ने 46, अरबाज ने 43, हमजा ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में ऋषभ की ओर से समी ने दो, प्रियांशु, हिदायत, अंकुर ने दो-दो विकेट लिए। ऋषभ की टीम ने 50 रन से मैच जीता। मैन ऑप द सिरीज अनुतोष, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फारिस खान, गेंदबाज मोहसिन रहे। मुख्य अतिथि योगेश सिंह सेंगर ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुनाजिर नियाज़ी, आफताब मसी, बदरुद्दीन, प्रियांशु, प्रियांशु राजपूत, क्रिकेट कोच अतहर अली आदि रहे।
No comments:
Post a Comment