लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिए पेश किया रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स
गाजियाबाद। आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड के प्रतिष्ठित मेन्सवियर ब्रैंड लुईस फिलिप ने अपनी नई "रॉयल वेडिंग ट्रेजर्स" कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा की है।
इस कलेक्शन के बारे में बात करते हुए लुईस फिलिपे की मुख्य परिचालन अधिकारी फरीदा कलियादान ने कहा, यह कलेक्शन आज के आधुनिक दूल्हे के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पारंपरिकता को सम्मान देते हुए समकालीन स्टाइल को अपनाना चाहता है। यह कलेक्शन ब्रैंड की अद्वितीय कारीगरी और खूबसूरती को प्रदर्शित करता है, जो निश्चित रूप से दूल्हे के आत्मविश्वास और आकर्षण को शादी के खास दिन पर और बढ़ाएगा। लुईस फिलिप का खास ह्यरॉयल वेडिंग ट्रेज़र्सह्ण कलेक्शन परंपरागत विवाह समारोहों की भव्यता एवं सांस्कृतिक समृद्धि को दिखाता है। बंदगले पर महीन एम्ब्रॉइडरी और सीक्विन्स का काम किया गया है, जोकि रॉयल मोटिफ्स से प्रेरित है। इनमें की गई कारीगरी का स्तर जो दूल्हे के परिधान को राजसी दर्जा देता है। इस कलेक्शन में पुराने जमाने के डिजाइन और नए जमाने के फैशन का संयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.louisphilippe.abfrl.in/
No comments:
Post a Comment